Punjab में कक्षा 1 से 10वीं तक के स्कूलों में Punjabi subject किया गया अनिवार्य | वनइंडिया हिंदी

2021-11-12 929

Punjabi language has been made a compulsory subject for all the students of class I to X in Punjab. Now Punjabi language will have to be taught in all schools up to class 10th in Punjab, while those schools which do not follow it will also be fined. Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi said that Punjabi language will be taught in all the schools of the state. Schools will be fined up to Rs 2 lakh for violation.


पंजाब (Punjab) में कक्षा एक से दसवीं तक के सभी छात्रों के लिए पंजाबी भाषा (Punjabi language) को अनिवार्य विषय बना दिया गया है. अब पंजाब के 10वीं तक के सभी स्कूलों में पंजाबी भाषा की शिक्षा देनी होगी, वहीं, जो स्कूल इसका पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CharanjitSinghChanni) ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में पंजाबी भाषा की पढ़ाई होगी. उल्लंघन करने पर स्कूलों पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.



#PunjabGovt #PunjabiLanguage #CMCharanjitSinghChanni

Videos similaires